Poll old

आपकी आवाज़ के 5 सूत्रीय  कार्यक्रम-इससे बेहतर तंजीम या तरीका बताने वाले को 1 लाख रु.ईनाम..नीचे ओपीनियन पोल में हिस्सा लीजियें..शुक्रिया..

  1. Apni Party of India: across the country put an end to the division of the votes of Minorities and Dalits. Through this way we can ensure win of more than half of the MPs, MLAs and Councilors etc. As per the Verse of Holy Qur’an says ‘amru-hum shura baina-hum’ (42:38) (O Followers) carry out your tasks after mutual discussions “. Thus, on the principle of seeking and extending the cooperation, we can collaborate with others in the upcoming elections and by reaching on consensus can ensure maximum chances of win of the chosen candidate.
  2. Global Media House: Media is an important source of reaching for justice and rights. Therefore, in order to reach 25 crore people in India and abroad, news channels, portal, news and social media plays an important role. Work of the same is in progress. The feature of Report Card of Major parties and politicians is special attraction.
  3. Information & Assistance Center: For all-round development of society, availability of information i.e.. Education, Employment, Media, government schemes, import-export, investment, legal advice, property, health, services, professional, advertising, printing, Tax, RTI, full-time or part-time work, investment etc.
  4. E-Library of religions: We took the initiative to make available books of major religions in the world online. Anyone can participate in by sponsoring the book, he just have to bear the typing and related charges with it. Request for prayer for their deceased love ones, parents, family members and appeal for business etc can be included in that.

1. अपनी पार्टी आफ ईंडियाः अल्पसंख्कों-दलितों के वोटों को विभाजन पर विराम लगाकर देशभर के आधे से अधिक एमपी, एमएलए व कौसलरों आदि की जीत को यक़ीनी बनाना है। अल्पसंख्यकों को पवित्र कुरआन की आयत ‘amru-hum shura baina-hum’ (ऐ ईमानवालो) अपने कामों को आपसी मशवरे से किया करो” (42:38) यानी “शूरा” व बहुसंख्यको को “सहयोग दीजिये-सहयोग लिजिये” के सिद्धान्त पर संगठित करके आगामी चुनावो में किसी एक उम्मीदवार को आमराय से तय करके उसे जिताने का हर संभव प्रयास करना है.

2. ग्लोबल मीडिया हाउसः मीडिया न्याय व अधिकारो को प्राप्त करने का प्रमुख ज़रिया है। अतः न्यूज़ चैनेल, पोर्टल, न्यूज सर्विसों व सोशल मीडिया व के जरियें देश-विदेश के 25 करोड़ लोगो तक पहुँचाने के लक्ष्य पर काम दिनरात चल रहा है। देश की प्रमुख पार्टियों, नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के गुणदोष के आधार पर रिपोर्टकार्ड विशेष आकर्षण का केंद्र है।

3. सूचना एवं सहायता केंद्रः समाज के चौतरफा विकास के लिए आवश्यक शिक्षा, रोजगार, मीडिया, सरकारी योजनाऐ, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, व्यापार, इंवेस्टमेंट, कानूनी सलाह, प्रापर्टी, स्वास्थ, सर्विसेज़, प्रोफेशनल, विज्ञापन, एग्रीकल्चर, मैकेनिक, टेकनीशियन, टैक्स, प्रिटिंग, वेबसाईड व साफ्यटवेयर, टैक्स, ट्रासलेटर, तलाशे-रिश्ता, आरटीआई आदि जैसे कोई भी काम आप करते है, पार्ट-फुल टाईम कर सकते है या आदि से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी हासिल कर सकते है।

4. ई-लाईब्रेरी आँफ रिलीजंसः विश्व के सभी धर्मो की अहम किताबो को यूनीकोड में आनलाईन करने का पुण्य कार्य की शुरुआत कर रहे है. इस तरह करोड़ो लोगो तक घर बैठे धर्म का ज्ञान देना हजारो इदारे कायम करने से बड़ा काम है. कोई भी व्यक्ति कोई भी किताब सिर्फ टाईपिंग खर्च देकर स्पांसर कर सकता है. साथ में अपने माता-पिता या परिवार के किसी के लिए भी सवाब की अपील और अपने व्यापार आदि का विज्ञापन दे सकता है। स्पाँसर कीजिये.

 

Give your opinion (form provided at the end)